देश में हीरो की तरह पेश हुए ऋृषि सुनक से मिलने के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों की भी ख्वाहिश बनी रही। शनिवार की रात को भारत में आयोजित ग्रैंड डिनर के दौरान मोदी सरकार के मंत्रियों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षिता से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि खूब बातें भी कीं।
वैसे तो देश में आयोजित हुई G20 की बैठक में दुनिया के ताकतवर देश के बड़े-बड़े राष्ट्रध्यक्ष पहुंचे। लेकिन जो महफ़िल ऋृषि सुनक ने लूटी वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी नहीं लूट सके। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने से लेकर अक्षरधाम मंदिर जाने और शनिवार की रात को हुए ग्रैंड डिनर से लेकर राजघाट पर ऋृषि सुनक ने जिस तरीके से खुद को पेश किया वह भारत के प्रति उनके आने वाले दिनों के रिश्तों को भी बताता है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भारत में इस यात्रा को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ब्रिटेन में बसे भारतवंशियों के संगठन ने भी जमकर सराहना की है। वहीं ऋृषि सुनक का क्रेज जी20 में इस तरह था कि मोदी सरकार के मंत्री भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक से मिलने को बेताब दिखे। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के हाथ में बंधे कलावा, राखी और मंदिर से लेकर राजघाट पर नंगे पैरों की आस्था ने उनको देश में हीरो बना दिया। जानकारों का मानना है कि इस तरीके से जुड़ने वाले रिश्तों से भारत और ब्रिटेन के कूटनीतिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।
G20 के माध्यम से दुनिया भर में कूटनीति रिश्तों को मजबूती देने के लिए भारत के किए गए प्रयासों की जमकर प्रशंसा हो रही है। इसी प्रशंसा के सुर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक ने अपने देश के साथ मजबूती के नए आयाम भी गढ़ दिए।