निघासन क्षेत्र के मजरा गंगा बेहड़ के ग्राम द्वारिका पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग जिसमें पूरा घर गृहस्ती सहित हुआ जलकर राख।
बताते चलें कि बहोरी लाल पाल अपने एक बेटे व चार पोते पोतियो के साथ में सो रहे थे रात्रि करीब 1:00 बजे अचानक उनका छप्पर नुमा घर जलने लगा। उसकी आंच में आंखें खुल गई तो किसी तरह से पूरा परिवार घर से बाहर अपनी जान बचाकर निकल आया।पर रात्रि का समय था वहां आग बुझाता कौन तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया।ग्रहस्वामी के अनुसार घर में रखे 6200 रुपए की नकदी व 1 जोड़ी चांदी की पायल सहित गृहस्ती का पूरा सामान जलकर राख हो गया है।सूचना पाकर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू मौर्या ने तत्काल हल्का लेखपाल को सूचना देकर बुलवाया तथा पीड़ित परिवार के लिए खाने पीने की व्यवस्था करा दी।हल्का लेखपाल राजेश कुमार ने बताया कि मौका मुआयना कर लिया गया है पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी
Report By अफजल अली